मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अदलपुरा शीतला धाम के समीप मकान बनाने के लिए जब कंक्रीट का कालम डालने के लिए खुदाई कि गई तो गड्ढे में निकला शिवलिंग,स्थानीय लोगों का कहना है कि ये भोलेनाथ का चमत्कार हैं जो हमारे शीतला माता दी के नाम में भोलेनाथ प्रकट हुए। शिवलिंग को देखने उमड़ी भारी संख्या में भीड़। शिवलिंग के मिलने कि सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा के लिए मौजूद।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.