सी ए ए आखिरकार देश में लागू हो गया ्््््््््््््््््््
नागरिकता संशोधन बिल आखिरकार देश में लागू हो गया जिसको c a a कहा जाता है नेहरू की भयानक गलती बल्कि यह कहा जाए की नेहरू ने अक्षम्य अपराध किया था कि सेकुलरिज्म नामक भूत के ऊपर सवार होकर हिंदुओं सिखों एवं अन्य वर्गों को पाकिस्तान अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश में उन भेड़ियो के हवाले कर दिया था जो इंसान के नाम पर जानवर है मजहब के जुनून में ग्रस्त जेहादियों के हवाले इन वर्गों को किया था यह एक अक्षम्य अपराध है राजनीतिक रूप से एक भूल तो थी लेकिन इंसानियत के प्रति भी एक बहुत बड़ा अपराध रहा जबकि मुल्क का विभाजन दो कौमी सिद्धांत के आधार पर हुआ था
फिलहाल यह एक मानसिक बीमारी रही जिसके आधार पर मां भारती का विभाजन हुआ था लेकिन उन देशों में अल्पसंख्यकों को इंसान समझा ही नहीं गया जानवरों की तरह व्यवहार होता रहा और यहां उल्टा व्यवहार रहा आज भी देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं देश में जेहादी नारे लगाते हैं तुष्टिकरण का पोषण होता है सेकुलर गिरोह को शासन करने का आसान मार्ग है इसी के बल पर लगभग 60 वर्षों तक शासन किया जाता रहा
वर्तमान सरकार ने चाहे जिस भी कारण से किया हो लेकिन मानवता इंसानियत के हित में यह कानून लाया गया है निश्चित रूप से यह एक प्रशंसनीय कार्य है जो कार्य बहुत पहले होना चाहिए देर से ही सही लेकिन दुरुस्त कानून आया है
जाहिर है इस कानून को लागू होने के बाद टुकड़े-टुकड़े गैंग सेकुलर गिरोह छाती पीटेगी भ्रम फैलाएंगे देश को अशांत करने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसे लोगों का एक ही इलाज है लाठी कानून ऐसे लोगों को इसी तरह ठीक किया जा सकता है
सरकार मजबूती से कठोरता से विरोध करने वालों का दमन करें जन आकांक्षा यही है आने वाला समय भारत का भारतीयता का भारतीय संस्कृति और सभ्यता का है इसके पहले किसी भी शुभ कार्य में नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती है बाधक बनने का प्रयास करती है ऐसा प्रत्येक शुभ कार्य में होता ही है इनको ठीक करना पड़ता है भारत सरकार पूरी कठोरता के साथ इन शक्तियों का दामन करें यही जन आकांक्षा है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.