News Express

1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 09.03.2024
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.03.2024 को उप-निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी दयाशंकर सोनकर पुत्र भाईलाल सोनकर निवसी छोटी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.03.2024 को उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी मोनू हासमी पुत्र राजन अली निवासी सरावां थाना कछवा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-05
थाना चिल्ह-02
थाना कछवां-04
थाना अदलहाट-01
थाना जिगना-05
थाना ड्रमण्डगंज-01
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.