News Express

जल विभाग की लापरवाही से पानी की बर्बादी

जल विभाग की लापरवाही से पानी की बर्बादी
ड्रामड ग॓ज
जल विभाग की लापरवाही से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार के चौराहे से देव घाट जाने वाली रोड लगभग दो वर्षों से बन रही है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक 200 मीटर की सड़क बन नहीं पा रही है और जल विभाग की पाइप भी लग रही है इसी के बीच जल विभाग की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और पानी का फौवारा निकलने लगा पीने का जल सड़क पर बर्बाद होने लगा सूचना देने पर दोनों विभाग के कर्मचारी एक दूसरे पर दोष देने लगे और पानी बहता रहा और पीने का जल बर्बाद होता रहा सड़क कीचड़ से युक्त हो गया ऊपर से यह है विभाग की गैर जिम्मेदारी इनके कारण आम जनता को तकलीफें भोगनी पड़ती है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.