हर हर महादेव के जयघोष से गुजाएमान रहा शिवालय।
शिवबारात में बम बम बोल रहा है काशी के धुन पर मगन रहे शिवभक्त।
पड़री मिर्ज़ापुर।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को पड़री के कपसौर स्थित शिवलोक शिव मंदिर में गाँव क्षेत्र के साथ साथ अन्य जनपदों से आए 70 हजार से अधिक शिवभक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक कर स्वयं को कृतार्थ करते हुए पूण्य के भागी बने।4 बजे भोर से ही शिवालय हर हर महादेव के उदघोष से गुजाएमान रहा।शिवलोक सेवा समिति के लगभग 100 वालेंटियर व शिवभक्त दिनभर मंदिर क्षेत्र में साफ सफाई,व देख रेख में लगे रहे की किसी शिवभक्त को कोई दिक्कत न हो।शिवलोक मंदिर के श्रेष्ठ शिवभक्त व मंदिर देख रेख करने वाले रमाशंकर मोदनवाल ने बताया की प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की संख्या ज्यादा रहा।और अपने जनपद के साथ साथ सोनभद्र व भदोही के भी शिवभक्तो ने जलाविषेक कर पूण्य के भागी बने है।मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण हेतु विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों व प्रधानसंघ अध्यक्ष पहाड़ी ब्यास जी बिन्द व अन्य शिवभक्तों द्वारा दिन भर फलाहारी प्रसाद वितरण चलता रहा।शिवलोक सेवा समिति द्वारा शिवबारात भी निकाली गई।जो पड़री, पुतरिहा,टौंगा,दाढ़ीराम रोड होते हुए शिवलोक मंदिर पहुँचा।शिवबारात में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की बेहतरीन झांकी निकाली गई।शिवबारात में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया देख रेख में, अमित ओझा, आनंद दुबे,भीम सिंह,विजय कुमार मोदनवाल, आकाश मोदनवाल,धीरू अग्रहरी,विक्की अग्रहरी,विकास मोदनवाल,शंकर समेत अन्य शिवभक्त व मंदिर के पुजारी दिलीप विश्वकर्मा आदि मंदिर के साफ सफाई व देख रेख में लगे रहे।शांति ब्यवस्था के लिए।थानाध्यक्ष पड़री वीरेंद्र कुमार सिंह, विजय सरोज अन्य पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.