अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
मिर्जापुर/ माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्य योजना 2023- 24 के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्जापुर के पूर्ण कालिक सचिव अपर जिला जज एफ.टी.सी.लाल बाबू यादव के नेतृत्व में दिनांक 8 /3/ 2024 को बरतर तिराहा विंध्याचल अष्टभुजा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के हितार्थ के विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नालसा -सालसा की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में उन्हे जानकारी दी गई जैसे प्री लिटिगेशन के बारे में भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित राहुल गुप्ता पीएलबी, ओम प्रकाश केशरी पीएलबी ,जेपी सरोज पीएलबी कल्पना यादव पीएलबी आदि लोग उपस्थित रहे/
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.