News Express

राह से बेराह हुई बालिका को पत्रकार ने पड़री पुलिस की मदद से पहुंचाया घर*

राह से बेराह हुई बालिका को पत्रकार ने पड़री पुलिस की मदद से पहुंचाया घर*

    राजगढ़ मीरजापुर पड़री/स्थानीय थाना क्षेत्र पड़़री में चुनार थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव से भटक कर आई 6 वर्षी एक बालिका को स्थानीय पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी  व पड़री पुलिस के माध्यम से बालिका को उसके घर पहुँचा कर अति सराहनीय कार्य किया गया जोकि इसकी क्षेत्र में चारों तरफ चर्चा है।6 वर्षी   बालिका साक्षी निषाद दो महीने पूर्व समसपुर गाँव मे अपने ननीहाल नाना के घर आई थी बालिका के पिता लवकुश व माता रीता देवी आगरा मे किसी प्राइवेट फर्म मे  नौकरी करते हैं और पुरे परिवार सहित आगरा मे निवास करते हैं । उक्त बालिका बहक कर पड़री थाना क्षेत्र मे आ गई थी जो की  टेढ़ा गाँव के सामने हाइवे के किनारे  बालिका खड़ी होकर रो रही थी इसी बीच पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी किसी समाचार के कवरेज हेतु डगमगपुर की ओर जा रहे थे तभी पत्रकार त्रिपाठी जी की नजर रोती हुई बालिका पर पड़ी तो वे उसके पास गए और रोने का कारण पूछा तो उसने बताया की उसका ननीहाल समसपुर गाँव मे है और वह भटक कर यहाँ आगई है। वह  आपने नाना नानी के घर जाना चाहती है। 
 पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी ने अपने मानवीय दाइत्यो का निर्वहन करते हुये तत्काल इसकी सूचना  थाना प्रभारी पड़री को दी
पत्रकार की सूचना पर पड़री पुलिस ने बालिका को थाने ले आई और थाने पर पत्रकार श्री त्रिपाठी ने भूखी प्यासी बालिका को बिस्कुट, नमकीन व चॉक्लेट आदि मंगवा कर  उसे खाने के लिए दिया। 
तत्पश्चात थाना प्रभारी पड़री ने समसपुर गाँव के प्रधान के माध्यम से बालिका के नाना झुल्लर व नानी पच्चो देवी को फोन से सूचना देकर थाने पर बुलवाया गयाऔर पत्रकार  की मौजूदगी मे बालिका को उसके नाना नानी को सौंप दिया गया।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.