News Express

आज दिनांक 08.03.2024 को दीपक जायसवाल पुत्र रामकृपाल जायसवाल निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा अपनी क्वीड कार संख्या UP 65 DC 1646 से सपरिवार (पत्नी व बच्चा) अष्टभुजा मन्द

आज दिनांक 08.03.2024 को दीपक जायसवाल पुत्र रामकृपाल जायसवाल निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा अपनी क्वीड कार संख्या UP 65 DC 1646 से सपरिवार (पत्नी व बच्चा) अष्टभुजा मन्दिर दर्शन के पश्चात अष्टभुजा पहाड़ी से नीचे वापस आते समय डाकबंगला के पास वाहन के अनियत्रित होने के कारण पहाड़ी से नीचे गिर गयी । सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पुलिस के साथ मौके पर पहुँच कर सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया । कार सवार में दीपक जायसवाल की पत्नी को हल्की चोट है जिन्हें उपचार हेतु CHC विन्ध्याचल भेजवाया गया तथा सभी की स्थिति सामान्य है । मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.