आज दिनांक 08.03.2024 को दीपक जायसवाल पुत्र रामकृपाल जायसवाल निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा अपनी क्वीड कार संख्या UP 65 DC 1646 से सपरिवार (पत्नी व बच्चा) अष्टभुजा मन्दिर दर्शन के पश्चात अष्टभुजा पहाड़ी से नीचे वापस आते समय डाकबंगला के पास वाहन के अनियत्रित होने के कारण पहाड़ी से नीचे गिर गयी । सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पुलिस के साथ मौके पर पहुँच कर सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया । कार सवार में दीपक जायसवाल की पत्नी को हल्की चोट है जिन्हें उपचार हेतु CHC विन्ध्याचल भेजवाया गया तथा सभी की स्थिति सामान्य है । मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.