Filter News

भारत की शानदार उपलब्धि जो विपक्ष को नहीं दिखता््््््््

भारत की शानदार उपलब्धि जो विपक्ष को नहीं दिखता््््््््
दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा शानदार कारनामा वहां के प्रधानमंत्री ने दिल से भारत का आभार प्रकट किया जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व भरी अनुभूति ््््््

जब कोविड पापुआ न्यू गिनी में विकराल हो चुका था तब दुनिया के किसी भी देश ने पापुआ न्यू गिनी की मदद नहीं की एकमात्र भारत था जो विशेष विमान से वहां लाखों डोज वैक्सीन और दूसरे तमाम साजो सामान भेजें और इस तरह पापुआ न्यू गिनी में हजारों लोगों की जान बची 

 और आज पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर ना सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने आए बल्कि उनका पैर भी छुआ  और पापुआ न्यू गिनी के कानून को बदलकर सूर्यास्त के बाद ही किसी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया 

 किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा है जबकि पापुआ न्यू गिनी सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है प्रशांत महासागर में यह काफी बड़ा द्वीप है और यह कुल 7 दीपों से बना हुआ देश है और यहां भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी रहते हैं

पिछले साल चीन यहां पर बड़ा सैन्य बेस बनाना चाहता था चीन ने इस देश को अपने कर्ज के जाल में फंसा लिया इसके कारण इस देश में दंगे भी भड़क गए और सरकार गिर गई लोगों ने यहां चीन के खिलाफ काफी बड़ी रैली की थी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.