News Express

नदी में डूबकर युवक की मौत

नदी में डूबकर युवक की मौत


राजगढ़ मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव के पंचशील दरी के समीप नदी में डूबकर निकरिका गांव के टेढ़वापुल निवासी एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक निकरिका गांव के टेढ़वापुल निवासी जितेंद्र धैकार पुत्र सूर्यमणि 3 मार्च रविवार को अपने घर से चौखड़ा गांव के पंचशील दरी के पास अपने खेत पर गया था। जब युवक सोमवार को अपने घर टेढ़वापुल नहीं पहुंचा तो परिजन देर रात तक आसपास खोजबीन करने लगे, परंतु कहीं पता नहीं चला मंगलवार को सुबह युवक की पत्नी उर्मिला देवी और उनका बड़ा बेटा अर्जुन पंचशील दरी के पास अपने खेत पर पहुंचे तो वहां भी युवक नहीं था तो परिजन खेत के आसपास खोजने लगे तो के पास एक नदी में युवक दिखाई दिया। जब मां बेटा दोनों नदी के पास पहुंचे तो मृतक अवस्था में देख सन्न रह गए। मृतक युवक के बेटे ने आसपास के लोगों को बताया तो आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चौखड़ा जंगल के पंचशील दरी के समीप एक 45 वर्षीय युवक का नदी में शव मिला था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.