News Express

दिनांक 03/04.03.2024 की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह स्थित क्रेशर प्लांट में काम करने वाले मजदुर शिव कुमार पटेल पुत्र रामधनी पटेल निवासी ग्राम कन्हईपुर मोहनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरज

दिनांक 03/04.03.2024 की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह स्थित क्रेशर प्लांट में काम करने वाले मजदुर शिव कुमार पटेल पुत्र रामधनी पटेल निवासी ग्राम कन्हईपुर मोहनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 37 वर्ष मशीन चलाते समय पत्थर से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया । प्लांट के सहकर्मियों द्वारा घायल शिव कुमार उपरोक्त को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी एडमिट कराया गया । जहाँ इलाज के दौरान शिव कुमार उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । ट्रामा सेन्टर वाराणसी में शिव कुमार उपरोक्त की पंचनामा की कार्यवाही करायी जा रही है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.