दूसरी बार संभालेंगे कमान
पाकिस्तान में हुए चुनावों में कथित धांधली का आरोप लगाया जा रहा था. हर तरफ मची सियासी कलह के बीच इस बात का इंतजार था कि कब नए प्रधानमंत्री की घोषणा होगी. तमाम तरह की सियासी अटकलों के बीच आज आखिरकार इस बात का फैसला हो गया. शहबाज शरीफ ने सबको पछाड़ते हुए आखिरकार बाजी मार ली है.
पाकिस्तान में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो ही गया. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिए गए हैं. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने इस बात की घोषणा की, कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को 201 वोट हासिल करने के बाद पाकिस्तान का 24 वां प्रधानमंत्री चुना गया है.
बीते कई दिनों से पाकिस्तान की जनता इस बात का इंतजार कर रही थी कि आखिर कब ये सियासी खींचतान खत्म होगी और उनको उनका प्रधानमंत्री मिलेगा. आखिरकार आज वह इंतजार खत्म हुआ. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री चुना गया. उनको 201 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान ने 90 मत हासिल किए.
नवाज शरीफ ने किया था समर्थन....
लगातार चौथी बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए पिछले साल अक्टूबर में लंदन से लौटे नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद का चुनाव न लड़ने का फैसला किया था क्योंकि उनकी पार्टी पीएमएल-एन को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव में पर्याप्त सीटें नहीं मिली थीं. पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. सभी को हैरत में डालते हुए नवाज शरीफ ने गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया था.
नहीं मिला था स्पष्ट बहुमत.......
पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज ने शनिवार को अपना नामांकन किया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान शरीफ के प्रतिद्वंद्वी थे. आठ फरवरी को हुए चुनाव में शरीफ की अगुवाई में पार्टी स्पष्ट बहुमत पाने में नाकाम रही थी. इस चुनाव में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई द्वारा समर्थित 90 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों ने 336 सदस्यीय नेशनल असेंबली में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. हालांकि, चुनाव बाद हुए गठबंधन में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), इस्तेकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने पीएमएल-एन उम्मीदवार का समर्थन किया जिससे यह सुनिश्चित हो गया था कि शहबाज शरीफ आसानी से मुल्क के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. माना जा रहा है कि कल शरीफ को राष्ट्रपति आवास ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलायी जा सकती है. टीवी 9 भारतवर्ष
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.