News Express

1. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 03.03.2024
1. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—
    थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 23.10.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) बहन के साथ छेड़खानी करने, मारपीट व गाली देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-227/2023 धारा 452,354,323,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः 03.03.2024 को उप निरीक्षक दिलीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त प्रेम नाथ पाल उर्फ बब्लु पाल पुत्र लालजी उर्फ भोलापाल निवासी खुटहां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-227/2023 धारा 452,354,323,504,506,376 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2. थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 03.03.2024 को उप-निरीक्षक विजय कुमार सरोज व उप निरीक्षक दयाराम यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. जंगाली बिन्द पुत्र झुरू बिन्द निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 2. शैलेन्द्र पाण्डेय पुत्र भोला नाथ पाण्डेय निवासी नान्दूपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3. थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 03.03.2024 को उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. चन्द्रभान पुत्र स्व0 कन्हैया निवासी तेतरिया खूर्द थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना जिगना-01
थाना जमालपुर-02
थाना राजगढ़-02
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.