News Express

आज दिनांकः03.03.2024 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत चचेरी मोड़ के पास हाइवे पर वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रेलर वाहन संख्याःUP53FT 4446 तथा मीरजापुर के तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही कार XUV वाहन संख्याःUP

आज दिनांकः03.03.2024 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत चचेरी मोड़ के पास हाइवे पर वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रेलर वाहन संख्याःUP53FT 4446 तथा मीरजापुर के तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही कार XUV वाहन संख्याःUP63AW4604 दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिससे कार सवार संजू यादव उर्फ संजय यादव पुत्र रामलाल निवासी पिपराही थाना चुनार जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-50 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 1.धर्मशिला पत्नी संजय उम्र 45 वर्ष, 2.ममता पत्नी प्रवेश उम्र करीब-25 वर्ष निवासी पिपराही थाना चुनार मीरजापुर, 3.रविंदर गौड पुत्र बैजनाथ महाराजगंज उम्र करीब-40 वर्ष व 03 छोटे बच्चे घायल हो गये । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त सभी को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक संजय उपरोक्त के शव तथा ट्रेलर वाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.