मीरजापुर विंध्याचल
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.01.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत निवासी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-09/2024 धारा 376(3)313,323,504,506,427 भादवि, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(1)द/3(1)ध/3(2)V SC/ST ACT. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर , उप निरीक्षक वशिष्ठनारायण सिंह थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त दीपक मौर्या पुत्र होरी लाल मौर्या निवासी काशी राम आवास के पीछे थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2024 धारा 376(3)313,323,504,506,427 भादवि, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(1)द/3(1)ध/3(2)V SC/ST ACT. में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.