News Express

आज दिनांक 29.02.2024 को थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम सिकरी से सूचना प्राप्त हुआ की आर.एस.डी. पब्लिक स्कुल का छात्र आरव सिंह पुत्र संदीप सिंह उम्र करीब 8 वर्ष सुबह 11.00 बजे अपने स्कुल से अपने घर जाने क

आज दिनांक 29.02.2024 को थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम सिकरी से सूचना प्राप्त हुआ की आर.एस.डी. पब्लिक स्कुल का छात्र आरव सिंह पुत्र संदीप सिंह उम्र करीब 8 वर्ष सुबह 11.00 बजे अपने स्कुल से अपने घर जाने के लिए लाल रंग की साइकिल से निकला था परन्तु घर नही पहुँचा । इस पर परिजनों व स्कुल प्रशासन द्वारा थाना पड़री पर सूचना दी गयी । सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना पड़री पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तत्काल पुलिस की टीम गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए लगायी गयी एवं मात्र 02 घंटे की सर्च अभियान चलाकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया । जांच से पता चला की बच्चा पैरेंट्स मिटिंग में अपने दादी के साथ स्कूल गया था एवं वहां पर दादी के डाट फटकार से क्षुब्ध होकर घर न जाकर कही और चला गया, जिसे पुलिस टीम ने ग्राम तोसवा के एक चाय की दुकान से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर आवश्यकर कार्यवाही की जा रही है कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.