News Express

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार


मिर्जापुर।
हलिया ब्लाक के चंद्रगढ़ पंचायत भवन पर आवास की मांग को लेकर अपनी जुड़वां दिव्यांग बेटियों के साथ धरने पर बैठा चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव निवासी दिव्या़ग रामबाबू अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी पात्र होने के बाद भी आवास के लाभ से वंचित है दिव्यांग परिवार
“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
 दिनांकः22.05.2023
1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —
              थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.05.2023 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध स्वयं(वादिनी के साथ) दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियों बना लेने तथा शादी करने का वादा करके मुकर जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 376,420 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध में विशेष रूप से गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के अनुक्रम में आज दिनांकः22.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मु0अ0सं0-79/2023 धारा 376,420 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी देवनाथपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
2-थाना पड़री पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —
        थाना पड़री,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.05.2023 को साहू प्रसाद पुत्र बसन्तलाल निवासी दुनैया पाण्डेय(महेवा) थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा बाइस्तवाह अभियुक्त के विरूद्ध वादी के 13 वर्षीय पुत्र अरूण को घरेलू कार्य हेतु अपने घर पर बुलाया गया था जिसकी संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो जाने सम्बन्धित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना पड़री  पर मु0अ0सं0-97/2023 धारा 304 भादव व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
                                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः22.05.2023 को उ0नि0 विजय कुमार सरोज मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ज्ञानधर तिवारी पुत्र स्व0घनश्याम प्रसाद निवासी दुनैया पाण्डेय थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना कछवां-02
थाना पड़री-01
थाना लालगंज-01
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-02

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.