News Express

आज दिनांक 01.03.2024 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कसधना गांव के घरवासपट्टी खेत में एक युवक नाम आशीष कुमार पुत्र सुरेश विंद उम्र करीब 2

आज दिनांक 01.03.2024 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कसधना गांव के घरवासपट्टी खेत में एक युवक नाम आशीष कुमार पुत्र सुरेश विंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कसधना थाना जिगना जनपद मीरजापुर का शव पड़ा होने की सूचना प्रातः करीब 07.00 बजे प्राप्त हुआ जिसके गले पर चोट के निशान है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना जिगना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । परिजनों से पूछताछ में यह बात पता चला कि मृतक आशीष उपरोक्त रात्री में अपने रिस्तेदार मामा (माता जी के बुआ के लड़के) के साथ कही गया था प्रातः खेत में मृत अवस्था में मिला जिसके गले पर चोट का निशान है । जिगना पुलिस द्वारा मौके पर ही पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है तथा परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना का अनावरण हेतु 02 टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.