News Express

रविवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड कर गहनों पर किया हाथ साफ। राजगढ़ मीरजापुर

रविवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड कर गहनों पर किया हाथ साफ। राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा  निकरिका चड़ियहवा में ताला तोड कर चोरी का मामला प्रकाश में आया।
 जानकारी अनुसार नंदलाल विश्वकर्मा के घर मध्य रात्रि में ताला तोड कर सोने की मंगलसूत्र एक नग, अंगूठी दो नग, कंगन चार नग, झुमका एक नग, लाकेट दो नग, व चांदी के पैजनी 250ग्राम का, कंगन 250ग्राम, करधनी, मेहंदी के साथ दस हजार रूपए नगद बर्तन व साड़ी भी उठा ले गए, वार्ता करने पर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हैं यदि कोई प्रार्थना पत्र मिलता हैं तो जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.