मिर्जापुर में वार्तालाप कार्यक्रम 28 फरवरी को
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल होगी मुख्य अतिथि
पीआईबी, वाराणसी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए हो रहा है कार्यक्रम
मिर्जापुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी की ओर से एकदिवसीय कार्यक्रम 'वार्तालाप' का आयोजन मिर्जापुर शहर के स्प्रिंग होटल में दिनांक 28 फरवरी 2024 (बुधवार) सुबह 10:00 बजे से किया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद की लोकप्रिय सांसद तथा केंद्रीय एवं वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहेंगी। पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा आंचलिक क्षेत्र के पत्रकारों के मध्य एक बेहतर संवाद स्थापित कर उन्हें भारत सरकार तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। वार्तालाप के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पत्रकारों को कई सारे पहलुओं पर जागरूकता प्रदान की जाएगी। मसलन बदलते दौर में पत्रकारों की तकनीकी भूमिका क्या होगी, पत्रकारिता करते हुए उनके सम्मुख उत्पन्न चुनौतियों से कैसे निजात पाई जाए, इत्यादि विषयों पर इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस वार्तालाप कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य प्रशानिक अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.