News Express

जल निगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है पानी

जल निगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है पानी
ड्रामड ग॓ज
जल निगम की लापरवाही से लगभग एक हफ्ते से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है और सड़क पर कीचड़ अलग से है जिससे दुर्घटना की भी पूरी संभावनाएं हो रही है जानकारी के अनुसार बाजार से देवघाट जाने वाली रोड पर दो-तीन जगह से पाइप  क्षतिग्रस्त है स्थानीय नागरिकों ने कर्मचारियों को जानकारी  दिया है लेकिन जल निगम विभाग इससे पूरी तरह लापरवाह है जिसके कारण पीने का पानी व्यर्थ जा रहा है क्षतिग्रस्त सड़क पर बहाने के कारण कीचड़ व फिसलन भी पैदा हो गई है जिससे सड़क दुर्घटना होने की पूरी संभावनाएं बन रही है स्थानीय नागरिकों की मांग है की अभिलंब टूटे हुए पाइप को दुरुस्त किया जाए
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.