जल निगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा है पानी
ड्रामड ग॓ज
जल निगम की लापरवाही से लगभग एक हफ्ते से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है और सड़क पर कीचड़ अलग से है जिससे दुर्घटना की भी पूरी संभावनाएं हो रही है जानकारी के अनुसार बाजार से देवघाट जाने वाली रोड पर दो-तीन जगह से पाइप क्षतिग्रस्त है स्थानीय नागरिकों ने कर्मचारियों को जानकारी दिया है लेकिन जल निगम विभाग इससे पूरी तरह लापरवाह है जिसके कारण पीने का पानी व्यर्थ जा रहा है क्षतिग्रस्त सड़क पर बहाने के कारण कीचड़ व फिसलन भी पैदा हो गई है जिससे सड़क दुर्घटना होने की पूरी संभावनाएं बन रही है स्थानीय नागरिकों की मांग है की अभिलंब टूटे हुए पाइप को दुरुस्त किया जाए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.