News Express

विंध्याचल मंदिर विंध्य कॉरिडोर के तीनों मार्गों पर बाहरी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित , पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

विंध्याचल मंदिर विंध्य कॉरिडोर के तीनों मार्गों पर बाहरी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित , पुलिस अधीक्षक मीरजापुर


मिरजापुर विंध्याचल


विंध्याचल विंध्य कॉरिडोर के तीनों प्रमुख मार्गों पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी और कोतवाली मार्ग से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 इन मार्गों पर स्थानीय लोगों को वाहन के साथ प्रवेश आधार कार्ड दिखाने पर ही दिया जाएगा
स्थानीय कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दुकानदारों और वाहन स्टैंड संचालकों के साथ रविवार को शाम को बैठक की। इस दौरान दुकानदारों और स्टैंड संचालकों को पुलिस अधीक्षक ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि विंध्य धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करें। श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार होने की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। दुकानदारों और वाहन स्टैंड संचालकों को उन्होंने दुकानों और स्टैंडों पर मूल्य सूची लगाने की हिदायत दी। साथ ही सूची में अंकित दर के अनुरूप ही वाहन स्वामियों तथा उपभोक्ताओं से सामान के बदले धनराशि वसूल करने की हिदायत भी दी। आगाह किया कि निर्धारित से अधिक रुपये वसूल किए जाने की शिकायत मिलने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आए दिन यहां के लोगों द्वारा श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। इससे यहां की छवि खराब होती है। आगाह किया कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र आचरण करें। उन्होंने कहा कि त्रिकोण क्षेत्र में मांस, मदिरा के सेवन की भी शिकायत प्राप्त होती रहती है। कहा कि अब व्यक्तिगत रूप से इस क्षेत्र पर उनकी नजर बनी रहेगी।
 इस दौरान एएसपी नितेश कुमार सिंह, सीओ नगर मनोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा, विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी आदि मौजूद रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.