बैल के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल
ड्रमंड गंज
थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान को उग्र बैल ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया निवासी रामजी गुप्ता अपने घर के पिछ खेती करते हैं खेत में बैल घुसा हुआ था उसको वह भगाने का प्रयास करने लगे जिससे बैल उग्र हो गया और उसने किसान पर हमला कर दिया इस हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल किसान को बैल के चंगुल से छुड़ाया और हॉस्पिटल ले गए जहां पर उसका इलाज हो रहा है लावारिस पशुओं के कारण गंभीर घटनाएं घट रही है जिसका आम जनता में भारी आक्रोश है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.