दिनांकः24.02.2024 को एक वीडियों सोशल मीडिया पर पति द्वारा पत्नी को मारते हुए वायरल हुआ। जिसकी जांच थानाध्यक्ष विंध्याचल द्वारा किया गया तो ज्ञात हुआ कि महिला का नाम मीरा देवी है जिसकी शादी सूरज विंद के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी । मीरा देवी अपने ससुराल से विदा होकर अपने मायके विजयपुर गई, जब मीरा देवी को ससुराल वालों द्वारा दुबारा विदा करा कर ले गये तो मीरा देवी के माता पिता द्वारा करधनी व मंगलसूत्र नही दिया गया । मीरा देवी द्वारा अपने माता पिता से अपना गहना मांगा गया तो माता पिता डांट कर भगा दिये, उसके बाद मीरा देवी अपने पती के साथ सूरत दमन चली गई और दमन में ही अपने पति के साथ मारपीट करते हुए वीडियों बनवाई और 04 माह पूर्व अपने पिता को फोन पर भेज दी । वर्तमान समय में मीरा देवी अपने परिवार के साथ अपने ससुराल सिकरी कलां में हैं जिनको किसी प्रकार की कोई समस्या नही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.