महिला उत्पीड़न के संबंध में महिला की बुरी तरह से पिटाई
विंध्याचल
सूरज बिंद पुत्र कृपा बिंद निवासी ग्राम सिकरा कला थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर अपनी पत्नी मीरा देवी जिसकी शादी 25 नवंबर 2023 को हुआ है काफी दिनों से अपनी पत्नी को मार रहा है कभी गैस की पाइप द्वारा तो कभी मुंह में कपड़ा भर के पीटना तो कभी बिजली का करंट देना इस लड़की को काफी पीड़ित कर रखा है वजह सिर्फ ₹200000 है लड़की से बोला है की₹200000 रुपया लेकर आएगी तभी तुम यहां शांति से रह पाएगी नहीं तो हर दिन ऐसे ही तुम्हें टॉर्चर करते रहेंगे और मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता इसलिए की शासन प्रशासन सब मेरे जेब में रहता है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.