थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, मोटर साइकिल व मृतक का मोबाइल फोन बरामद
मीरजापुर विंध्याचल
थाना विन्ध्याचल , जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 19.02.2024 को वादी अजीत कुमार पुत्र मणीशंकर शर्मा निवासी बछौटा थाना मुरकाही जनपद खगड़िया बिहार द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के भाई अमित कुमार उम्र करीब-30 वर्ष की षड़यंत्र के तहत हत्या कर शव को छुपाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरी के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-28/2024 धारा 302, 201 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 24.02.2024 को उप निरीक्षक दया शंकर ओझा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त रविशंकर पाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाल निवासी चतुरिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र रामपति बिन्द निवासी चतुरिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बांस का टुकड़ा, मोटस साइकिल UP 63 C 9109 तथा मृतक का कपड़ा, बेल्ट व टुटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया । मोटरसाइकिल को अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक दया शंकर ओझा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल मय पुलिस टीम
उप निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.