सेकुलर जमात का विलाप
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जिस तरह से अपराधियों का सफाया कर रही है
सेकुलर जमात का विलाप
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जिस तरह से अपराधियों का सफाया कर रही है उससे तथाकथित सेकुलर जमात के पेट में दर्द होना स्वाभाविक ही है क्योंकि ऐसे ही लोगों ने प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद और मुस्ताक अंसारी जैसे बाहुबलियों को संसद एवं विधानसभा में पहुंचाया था इनकी ही देन से पूरा प्रदेश प्रभावित रहा अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता रहा योगी सरकार ऐसे अपराधी तत्वों को लगातार ठिकाने लगाते जा रहे हैं आम जनता खुश है क्योंकि उसे सुकून से जीने के लिए ऐसे ही वातावरण की जरूरत है प्रदेश अपराध मुक्त हो आम जनता चैन और सुकून से जीवन यापन कर सके आम जनता यही चाहती है लेकिन ऐसे भक्तों को बढ़ावा देने वाले सरपरस्त के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है जिसमें सपा बसपा कांग्रेश सहित सबसे बड़े लोकतंत्र के पहरेदार और सेकुलर ओवैसी साहब चार कदम आगे बढ़ गए और सरकार पर आरोप लगाना यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया होना ही था
सेकुलर जमात या तो वर्तमान से अनजान है या अनजान बने रहना चाहती है वोटों के लिए ऐसी हरकतें करना हो सकता है उनको लगता है कि इससे उन्हें कुछ राजनीतिक फायदा होगा जो कि होना नहीं है बल्कि कितना नुकसान हुआ है इसका उनको अंदाजा नहीं है आम जनता किसी भी हालात में पुराने दिनों को याद नहीं करना चाहती इन दिनों में पूरी तरह से गुंडाराज था अपराधियों का बोलबाला था तुष्टीकरण की पराकाष्ठा थी अब उत्तर प्रदेश उससे बाहर आ चुका है अतीक मुस्ताक असद गुलाम जैसे तत्वों का यही अंजाम होना है ऐसे तत्वों को अपने आप को इंसान बनने की आवश्यकता है जब भी कोई इंसान भगवान या जानवर बनने का प्रयास करेगा उसका यही अंजाम होगा यह छोटी सी बात सेकुलर जमात को जीतनी जल्दी समझ में आ जाए उतना ही उनके लिए अच्छा होगा हवा बदल रही है जनमानस बदल गया है और जो समय के साथ नहीं बदलता उसे समय बदल देता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.