News Express

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान थाना अंतर्गत मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर लालपुर के पास गुरुवार अपराह्न वृद्धो की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई। बाइक पर बैठा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सोनभद्र जनपद के मधुपुर निवासी शंकर यादव (60) पुत्र राजेंद्र यादव अपने साथी लक्ष्क्षन धारी यादव (50) पुत्र शिव लखन यादव निवासी सेमरा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर के साथ मिर्जापुर से मधुपुर सोनभद्र के लिए जा रहा था। दोनों एक ही बाइक से थे और मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर नहर की पुलिया के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों बाइक लेकर सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल लक्ष्क्षन धारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.