News Express

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में 44वें दौरे पर आ रहे हैं।

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में 44वें दौरे पर आ रहे हैं।

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे में रोड-शो समेत कई कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। 

23 फरवरी को वे काशी में 14316 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी 10 हजार 972 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

 इसमें हाईवे विस्तार, सिगरा स्टेडियम, अमूल प्लांट का उद्घाटन शामिल है। PM स्वतंत्रता भवन में सांसद प्रतियोगिता के मेधावियों से मुलाकात करेंगे।

 सीर गोवर्धन में संत रविदास स्थल जाएंगे और करखियांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

22 फरवरी को पीएम मोदी सूरत से वाराणसी पहुंचेंगे और बरेका गेस्ट हाउस में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे बारे का गेस्ट हाउस से बीएचयू स्वतंत्रता भवन जाएंगे

सुबह 11:00 सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर सड़क मार्ग से ही जाएंगे

संत निरंजन दास से मुलाकात और जनसभा को संबोधित करने के बाद बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे

यहां से हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट और वहां से सड़क मार्ग से जनसभा स्थल करखियांव जाएंगे

पीएम की सुरक्षा में कुल 26 आईपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे।

 इसमें एडीजी सुरक्षा, कमिश्नरेट के नौ, एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, पीएसी के दो सेनानायक और बाहर के 10 आईपीएस अफसर रहेंगे।

 बाहर से आने वाले अफसरों व फोर्स में 15 एडिशनल एसपी, 43 डिप्टी एसपी, 48 इंस्पेक्टर, 270 सब इंस्पेक्टर, 2475 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल, 415 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर, 710 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल भी हैं। 

इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी
और आठ कंपनी सीएपीएफ रहेगी।

 सबसे अधिक फोर्स की तैनाती करखियांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर होगी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.