अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेलवे कर्मी जख्मी, एक रेफर
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात्रि नदिहार स्थित सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेलवे कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार करमा सोनभद्र में तैनात रेलवे कर्मी बाइक सवार नितिन कुमार (22) व अभिषेक त्रिपाठी (23) राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी किसी काम के लिए गए थे मंगलवार रात्रि करीब 9:00 बजे वापस कर्मा लौटते समय नदिहार स्थित सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर दोनों रेलवे कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायल रेलवे कर्मियों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस संबंध में डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया कि अभिषेक त्रिपाठी की हालत गंभीर होते देखा उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.