मड़िहान विधायक ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
राजगढ़,मिर्जापुर। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रभावी गति लाने हेतु बुधवार को पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने एडीएम नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ बघौड़ा, पतेरी,भावां, देवपुरा समेत अन्य गांवों का दौरा कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण में विधायक ने पाया कि, कहीं पाइप लीकेज है तो कहीं पाइप में ग्राउंडिंग नहीं है, तो टोटी कई स्थानों पर नहीं लगा है,और कार्य अधूरा पाया गया, जिससे कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। पेयजल योजना से संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। साथ ही विधायक ने कहा कि संबंधित गांवों में पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान एक्शियन राजेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज असगर अली, तुषार, आलोक कुमार समेत कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.