News Express

दिनांक:21.02.2024 को थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहरसड़ा के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ट्रेलर(GJ38T5660) और बोलेरो(CG16CG8177) की आमने-सामने हो गयी । बोलेरो सवार 08 लोग घालय हो गये तथा

दिनांक:21.02.2024 को थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहरसड़ा के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ट्रेलर(GJ38T5660) और बोलेरो(CG16CG8177) की आमने-सामने हो गयी । बोलेरो सवार 08 लोग घालय हो गये तथा 02 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी।  सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस मौके पर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया,जहां घायलों की स्थिति सामान्य है तथा मृतक-02 के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.