Filter News

पश्चिम बंगाल के संदेश खाली का अत्याचार स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा अभिशाप है ््््््््््््््््

पश्चिम बंगाल के संदेश खाली का अत्याचार स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा अभिशाप है ््््््््््््््््
तुष्टिकरण का सर्वश्रेष्ठ  एवं दुर्लभ उदाहरण ्््््््््््््््््््््््
टीएमसी का शासन ममता बनर्जी सरकार की दुर्लभ सर्वश्रेष्ठ शासन का अविश्वसनीय उदाहरण है लगभग पूरे भारत के किसी भी राज्य का ऐसा कोई। दुर्लभ उदाहरण नहीं मिलता तुष्टिकरण की सीमा क्या होती है इसमें संपूर्ण विपक्ष मिलकर भी पूरी नहीं कर सकता वैसे ममता दीदी के कारनामे बहुत सारे हैं जो दुर्लभ ही है लेकिन वर्तमान की घटना टीएमसी का कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि शाहजहां शेख का अत्याचार यौन उत्पीड़न यह दुर्लभ ही उदाहरण है महिला आयोग ने राष्ट्रपति शासन की मांग की है सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार पर जमकर लताड़ लगाई है उत्पीड़न भोगी महिलाओं के अनुसार जिस भी महिला पर शाहजहां शेख का दिल आ जाता था उसके साथ वह अत्याचार करता था नई बहु बेटियां महिलाएं खूबसूरत महिलाएं उसकी कमजोरी थी जिसमें जान से करने का धमकी मारपीट उत्पीड़न अनगिनत अत्याचारों का लंबा सिलसिला रहा है
पता नहीं लोग इतने जानवर क्यों होते हैं जो सत्ता के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं जिसमें मानवता इंसानियत का कहीं भी कोई नामोनिशान नहीं होता इंसान कितना दानव हिंसक जानवर बद से  बद्तर जानवर जिसे इंसान भी कहना इंसानियत का अपमान है जनसूत्रों के अनुसार शाहजहां शेख जो महिलाओं को सिर्फ उपभोग की वस्तु समझता है संदेश खाली की महिलाएं उसके लिए उपभोग की वस्तु रही 
फिलहाल पश्चिम बंगाल की सरकार से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन केंद्र की सरकार कठोर कदम उठाए और ऐसी सजा हो दुर्लतम सजा जिसका उदाहरण ऐसा हो की दोबारा ऐसा कोई मानसिक रोगी  कमांध हिंसक जानवर की सात पुस्ते पैदा होने की हिम्मत ना कर सके ऐसे जानवरों को बीच चौराहे पर फांसी से लटका देना चाहिए जिससे दुर्दांत अपराधियों को सबक मिल सके
जिस देश में यत्र नार्यस्तु ्््् जिस संस्कृति सभ्यता में नारी को शक्ति माना जाता हो उस देश में नारियों के साथ ऐसा जानवरों जैसा व्यवहार किसी भी हाल में क्षम्य  नहीं है अति शीघ्र ऐसे जानवर को गिरफ्तार करके कड़ी कठोर सजा देनी चाहिए जिससे दोबारा ऐसी घटनाएं न घट सके
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.