प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बना शो पीस
राजगढ़,मिर्जापुर।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही खोला गया है। जन औषधि मेडिकल स्टोर जो कि सरकार के मंशा अनुरूप सरकारी ही दवाइयां बेचनी है लेकिन मेडिकल संचालक प्राइवेट दवाइयां का गोदाम भर रखा है। कैंपस के अंदर ही गोदाम खुले होने से ग्रामीणों के अंदर काफी आक्रोश व्याप्त है। एक तरफ सरकार का कहना है कि जन औषधि केंद्र में ही गरीब तपके के लोग दवा खरीदें एक तरफ प्राइवेट दवाइयां रखने के बाद मेडिकल संचालक भारी भरकम रुपए में प्राइवेट दवाइयां बेच रहा है जब इसकी शिकायत एमवाईसी राजगढ़ डॉक्टर पवन कुमार कश्यप से की गई तो डॉक्टर पवन कुमार कश्यप ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। यदि अगर मेडिकल स्टोर पर प्राइवेट दवाई पाया गया तो इसकी लाइसेंस निरस्त कर देंगे। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। धड़ल्ले से बिक रही है सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर प्राइवेट मेडिकल की दवाइयां। गरीब तपके के लोगों से भारी भरकम रुपए वसूला जा रहा है। दवाई के नाम पर एक तरफ प्रधानमंत्री का सोच है कि गरीब तबके के लोग सरकारी जन औषधि केंद्र पर ही दवाइयां खरीदे। एक तरफ उधर जन औषधि केंद्र संचालक मोटी रकम लेकर गरीबों को दवाइयां बेच रहा है। जन औषधि केंद्र का नाम ही पातिला साबित हो रहा है । जन औसधी केंद्र के बगल में प्राइबेट दवाई का गोदाम है। स्टोर मालिक सरकारी कैम्पस मे ही प्राइवेट दवाइयां का स्टोर मेडिकल संचालक से पूछा गया तो मेडिकल संचालक ने कहा कि डॉक्टर लोग प्राइवेट दवाइयां लिखना ही बंद कर दे मैं बेचना बंद कर दूंगा।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.