Filter News

आतंकवादी मास्टरमाइंड इमराना गिरफ्तार ््््््््््

फिल्टर न्यूज़
आतंकवादी मास्टरमाइंड इमराना गिरफ्तार ््््््््््
चर्चित जनपद मुजफ्फरनगर से टाइमर बम बनवाने की मास्टरमाइंड आतंकवादी महिला इमराना को गिरफ्तार किया गया है यह इमराना कौन है इसे इमराना बाबा के नाम से भी जाना जाता है झाड़-फूंक अंधविश्वासी लोगों का इलाज करती है यह एक 45 वर्षीय महिला है कहते हैं कि महिला करुणा प्रेम दया की प्रतिमूर्ति होती है लेकिन यह महिला पता नहीं कौन सा जुनून कौन सी आईडियोलॉजी कौन सा जेहाद ऐसी कौन सी मनोवृति होती है जो एक सामान्य इंसान को लहू का प्यासा बना देती है
यह आतंकवादी महिला जावेद नामक आतंकवादी  बम बनाने के मास्टर से टाइमर बम बनवाया करती थी मुजफ्फरनगर के दंगे में और सीएए बावल में इसका हाथ बताया जाता है इसका लंबा नेटवर्क है दिल्ली से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है  आतंकवादी घटनाओं में इसकी सक्रिय भागीदारी है काफी दिन से सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस पर थी
  लोकसभा चुनाव के पहले इस चीज की संभावना है कि सीएए लागू करने की घोषणा वर्तमान सरकार कर सकती है ऐसी संभावनाओं को देखते हुए इमराना देश को अशांत करने की कोशिश करने लगी इसीलिए उसने जावेद से टाइमर बम बनवाया था इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को लगी इसलिए पुलिस खुफिया विभाग अन्य सुरक्षा एजेंसियां इसे गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है
लख टके का सवाल है की ऐसी मानसिकता मिलती कहां से है मौत से खेल खेलने का मिजाज कहां से मिलता है कोकिन से भी खतरनाक नशा बीमार दिमाग इन्हें बनाता कौन है निश्चित रूप से रिसर्च का विषय है इस पर निश्चित रूप से अध्ययन होना चाहिए
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.