सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
मीरजापुर
उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी की भर्ती परीक्षा प्रथम पाली को दौरान आर.आर.इण्टर कालेज जंगी रोड थाना क्षेत्र को0कटरा मीरजापुर में 02 अभ्यर्थी नकल सामग्री लेकर परीक्षा दे रहे हैं । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर परीक्षा केन्द्र से 02 अभ्यर्थियों के पास नकल सामग्री बरामद हुई । दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नकल सामग्री को संजय कुमार मौर्या (मुख्य आरोपी) नामक व्यक्ति ने दी है । संजय कुमार मौर्या, रतन कुमार मौर्या व मुन्नू बिन्द द्वारा फर्जी पेपर बनाकर अभ्यार्थियों को पैसे लेकर बेचने का काम कर रहे थे । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध में निम्नलिखित व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है:-
1. संजय कुमार मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य निवासी ग्राम बरजी मुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
2. रतन कुमार मौर्या पुत्र स्व0बनवारी मौर्य निवासी पहाड़ी बरकछा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
3. मुन्नू बिन्द पुत्र होरी लाल निवासी दुल्हापुर राजपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
नकल सामग्री के साथ पकड़े गये अभ्यर्थीगण का विवरण-
1.सुनील कुमार मौर्य पुत्र इन्द्रदेव मौर्य निवासी भेवर करमनपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
2. राम मूरत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी जयापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.