News Express

बाइक के धक्के से साइकिल सवार दो घायल,एक रेफर

बाइक के धक्के से साइकिल सवार दो घायल,एक रेफर

राजगढ़,मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास बीती रात लगभग 11:00 बजे बाइक की टक्कर से साइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। वहां एक घायल की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी 29 वर्षीय बाबुल दास तथा 52 वर्षीय बाबा, निवासी करमा, सोनभद्र एक ही साइकिल से सोनवर्षा जा रहे थे। जैसे ही विशुनपुरा गांव के पास पहुंचे की तेज रफ्तार बाइक सवार धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार दोनों सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहां बाबुल दास की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। बाबा को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.