सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः15.02.2024
1. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.02.2024 को उप-निरीक्षक रामबहादुर राम चौकी प्रभारी बरौधा कचार मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी भोला पुत्र कल्लू सोनकर निवासी बरौधा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.02.2024 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा व उप निरीक्षक हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी क्रमशः रामजी पुत्र पूर्णमासी पाल निवासी मालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व राजनाथ पुत्र तेजू निवासी रेक्सा कलां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3. थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.02.2024 को उप-निरीक्षक सरोज कुमार चौबे मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी मनोज कुमार पुत्र अदालट निवास भेड़ी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-03
थाना चिल्ह-04
थाना कछवां-03
थाना पड़री-02
थाना चुनार-02
थाना जमालपुर -0
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.