“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांक-19.05.2023
1-थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.04.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-42/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.05.2023 को उ0नि0 गिरधारी सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना कछवां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त तरूण शर्मा उर्फ लल्ला पुत्र स्व0 रजनी कान्त धनवत्तरी निवासी वार्ड न0 09 हेड गेवार नगर थाना सादात जनपद गाजीपुर को गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-42/2023 धारा 363 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा युवती से छेडछाड़ व धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार—
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.05.2023 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-126/2023 धारा 354घ/503/506 भादवि कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार सिंह’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरी0 लालगंज को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 19.05.2023 को उ0नि0 रामनारायण शुक्ला मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त आशीष वर्मा पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी कुकनगर नवडीहा थाना खोडारे को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना राजगढ़,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः17.05.2023 को वादी दीनदयाल पुत्र कुन्नू प्रसाद निवासी कुसम्हाँ मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-56/2023 धारा 147,304,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.05.20023 को प्र0नि0 राजगढ़ राणा प्रताप यादव मय पुलिस बल द्वारा थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-56/23 धारा 147,323,304 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1.रूपेश कुमार सिंह उर्फ भीम बाबा पुत्र अयोध्या सिंह 2.गोवर्धन गोंड पुत्र स्व0गौरी 3.धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 मालाधारी निवासीगण बरगवाँ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4-थाना लालगंज पुलिस द्वारा मारने पीटने व गंभीर रूप से घायल कर देने के अभियोग से एक अन्य सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना लालगंज,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.06.2022 को शिवकुमार पुत्र रविनन्दन निवासी रेचकारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध लाठी-डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-132/2022 धारा 147,148,308,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.05.20023 को उ0नि0 रामनरायण शुक्ला मय पुलिस बल द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-132/2022 धारा 147,148,149,323,504,308,304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दशवन्त पुत्र सुर्यमनी निवासी नरैना कला थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।इसमें पुर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—
थाना को0कटरा-07
थाना विंध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-03
थाना कछवां-01
थाना पड़री-01
थाना हलिया-02
थाना चुनार-02
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.