News Express

1. थाना को0शहर पुलिस द्वारा जबरदस्ती वसुली करने व छवि खराब करने के अभियोग से सम्बन्धि दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार—

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः11.02.2024
1. थाना को0शहर पुलिस द्वारा जबरदस्ती वसुली करने व छवि खराब करने के अभियोग से सम्बन्धि दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार—
    थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 10.02.2024 को वादिनी मीदुला जयसवाल निवासी कृष्णा हस्पिटल, मिशन कम्पाउण्ड थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जबरदस्ती वसुली करने व छवि खराब करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-19/2024 धारा 384,500 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः11.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से 02 ऩफर अभियुक्तगण 1. सुरज दूबे पुत्र बालमुकुन्द दूबे निवासी दोबार कला थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 2. चन्दन दूबे पुत्र स्व0 ललित कुमार दूबे निवासी औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/2024 धारा 384,500,506 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2. थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-वध अधिनियय व पशु क्रुरता अधिनियम की वांछित 02 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार —
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । 
               उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-10/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 11.02.2024 को उ0नि0 आशीष कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से वांछित 02 नफर अभियुक्त 1. गुड्डू अंसारी उर्फ कौसर पुत्र उस्मान गनी निवासी अहिलाय थाना चांद जनपद भभूआ बिहार व 2. सोनू उर्फ आजम पुत्र कलाम कूरैसी निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
3. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः11.02.2024 को उप-निरीक्षक अरूण कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. लल्लू पुत्र पंचु हरिजन निवासी लहास थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2. मंगला प्रसाद पुत्र नान्हू हिरजन निवासी लहास थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3. बन्धू पुत्र खरखर निवासी लहास थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः11.02.2024 को उप-निरीक्षक आशुतोष सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी दयाराम पुत्र जयराम निवासी भदैया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना कछवां-02
थाना अदलहाट-02
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-01
थाना हलिया-02
थाना अहरौरा-0

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.