संसद में गूंजे बाबरी मस्जिद जिंदाबाद ्््््््््््््््््््््््््
संसद के अंतिम सत्र में सरकार द्वारा लेआए श्री राम मंदिर पर चर्चा के दौरान जय श्री राम के जम के नारे लगे शायद 2024 के चुनाव को देखते हुए विपक्ष भी विरोध करने से बचता नजर आया बेमन से ही सही लेकिन सभी इस मुद्दे पर खामोश रहे
लेकिन ओवैसी खामोश कैसे रहते उनकी जुबान खोलनी ही थी बाबरी मस्जिद पर उन्होंने जुबान हिलाई और लगभग 13 मिनट तक बकवास करते रहे संसद में बाबर की औलाद ने इस खुशी के मौके पर मातम मनाया बाबरी मस्जिद जिंदाबाद के नारे लगाए
प्रश्न यह है कि ऐसे लोगों को भारत कब तक सहन करता रहेगा इनका इलाज कब होगा इस देश में बाबर को पूजा जाएगा या भगवान श्री राम को यह तय करना होगा जिन्हें बाबर ज्यादा पसंद है तो बॉर्डर ऐसे लोगों के लिए खुला हुआ है जा सकते हैं लेकिन देश में रहकर बाबरी औलादे को सहन नहीं किया जाएगा
प्रभु श्री राम जननायक है राम राज्य की परिकल्पना है सबके प्रभु राम है उनके लिए संपूर्ण ब्रह्मांड उनका है जिन्हें राम राज्य से प्रभु श्री राम से दिक्कत है तो वह यहां क्यों है क्या इसी को लोकतंत्र कहते हैं कि चाहे जो जैसा चाहे बकवास कर सकता है ऐसे लोगों को अब भारत सहन नहीं करेगा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.