दिन दहाड़े काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़
ड्रामड गंज
लकड़ी माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े वन विभाग लिखा हुआ ट्रैक्टर द्वारा हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र ड्रामड ग॓ज क्षेत्र में वन विभाग लिखा हुआ ट्रैक्टर से लकड़ी माफिया सीरस बासा चिलबिल के हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं क्षेत्रीय निवासियों ने संदेह होने पर वन विभाग से संपर्क किया वन अधिकारी ने पेड़ काटने से इनकार किया और बन दरोगा अभिषेक सिंह को बन कर्मचारियों के साथ भेजा लकड़ी माफिया यहां से गायब हो गए घटनास्थल पर कटर मशीन पाया गया क्षेत्रीय जनता के अनुसार बगैर विभाग की मिली भगत के दिन दहाड़े वन विभाग लिखा हुआ ट्रैक्टर से कैसे हरे भरे पेड़ काटा जा सकता है यानी कुछ तो गड़बड़ है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.