मौनी अमावश्या के नहावन पर्व पर 30 हजार भक्तो ने गंगा में डुबकी लगा किया माँ चण्डिका का दर्शन पूजन।
तेज धूप होने के कारण नौका विहार कर जलेबी व आलूदम का स्नानार्थिंयो ने चखा स्वाद।
पड़री मीरजापुर।
मौनी अमावश्या के नहावन पर्व पर क्षेत्र के चण्डिका धाम गंगा तट पर शुक्रवार को भोर से ही मौसम साफ होने के कारण लगभग 30 हजार भक्तो ने मौनी अमावस के पर्व पर गंगा में डुबकी लगाकर भगवती माँ चण्डिका के दर्शन पूजन,दान कर पूण्य के भागी बने।साफ मौसम व कड़ी धूप का लुफ्त उठाते हुए कुछ स्नानार्थियों ने नौका विहार कर गुड़हीया जलेबी व आलूदम का स्वाद चखा।वही कुछ महिलाओं ने स्नान के बाद लगे मेले में गृहस्थी व जरूरत के सामान की खरीददारी भी की।
गंगा तट पर महिला स्नानार्थियों के वस्त्र बदलने व गंगा के गहरे पानी मे श्रद्धालु स्नान के लिए न जाये जिससे कोई हादसा न हो इसके लिए बेलवन प्रधान प्रिया दुबे व प्रधान प्रतिनिधि संजय दुबे द्वारा गंगा तट पर जगह जगह बेरिकेटिंग भी करा दिया गया था।मेला क्षेत्र में चोर उचक्कों द्वारा कोई घटना कारित न किया जाए और स्नानार्थियों के सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर पड़री थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम महिला स्टाप व पीएसी के साथ मेला क्षेत्र में दिन भर भ्रमण करते रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.