News Express

आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बैठक कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बैठक कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर


 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 11 फरवरी 2024 को जनपद में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के के दृष्टिगत आयोग से आये समन्वयी प्रेक्षक व सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लाएंगे। अभ्यर्थी ई-प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र आदि में से कोई एक अपने साथ अवश्य लाएगा। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से एक घण्टा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। प्रवेश बन्द होने के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वारा दो महिला व पुरूष आरक्षी के द्वारा अभ्यर्थियो की तलाशी ली जायेगी। उन्होने कहा कि पर्यवेक्षको द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा सम्बन्धी निषिद्ध समाग्री अन्दर न ले जा सकें। उन्होने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व केन्द्रो पर सभी मूल भूत सुविधाए पूर्ण करा ले ताकि किसी परीक्षा के दिन किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केन्द्रो का परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व भ्रमण कर आवागमन मार्गो यथा तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गो की जानकारी प्राप्त कर लें जिससे परीक्षा के दिन पहंुचने में कोई कठिनाई न हों। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी अपना मोबाइल स्वीच आफ नही रखंेगे। उन्होने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी प्रकार दुकानें नही खुलेंगी। उन्होने कहा कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर लें कि उनके केन्द्र पर सी0सी0टी0वी0 सही है अथवा नही। 
 अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 09ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 बजे 03ः30 तक सम्पन्न होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियो को अपने साथ किसी भी प्रकार इलेक्ट्रिानिक उपकरण यथा कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रिानिक घड़ी आदि तथा सादे कागज, कापी किताबे, नोट्स पत्रिकाए, खाद्य सामाग्री, गुटखा आदि लाने की अनुमति नही होगी। उन्होने कहा कि किसी भी श्रेणी/उपश्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थी जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता से ग्रस्त है उन्हे स्क्राइब/श्रुतलेखक की सुविधा प्रदान की जायेगी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिह सहित सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.