गैर इरादतन हत्या में तीन गिरफ्तार
राजगढ़ मीरजापुर।
राजगढ़ थाना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः17 मई 2023 को दीनदयाल पुत्र कुन्नू प्रसाद निवासी कुसम्हाँ मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-56/2023 धारा 147,304,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.05.20023 को प्र0नि0 राजगढ़ राणा प्रताप यादव मय पुलिस बल द्वारा थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-56/23 धारा 147,323,304 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1.रूपेश कुमार सिंह उर्फ भीम बाबा पुत्र अयोध्या सिंह 2.गोवर्धन गोंड पुत्र स्व0गौरी 3.धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 मालाधारी निवासीगण बरगवाँ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.