News Express

जिला मीरजापुर जिगना लालापुर के मां त्रिपुर सुंदरी स्कूल में कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा के बच्चों को काटा

जिला मीरजापुर जिगना लालापुर के मां त्रिपुर सुंदरी स्कूल में कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा के बच्चों को काटा

आज माँ त्रिपुर सुंदरी ( Mts School Lalapur  ) स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण क्लास 1 की छात्रा समीक्षा शुक्ला को स्कूल में पाले गए 4 खतरनाक कुत्तो में जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता छात्रा को स्कूल परिसर में दौड़ा दौड़ा कर काटा है जिससे छात्रा लहू लुहान हो गई और सर में 4 जगह जबड़े से नोच लिया है।
इस घटना का मुख्य जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन और कुत्तो के मुख्य पालक संतोष दुबे ( सोनू ) है जो कुत्तो को स्कूल परिसर में पालकर रखा है और खुल्ला छोड़ कर रखता है।
आप सभी अभिभावक से आग्रह है कि इस संगीन विषय को संज्ञान में लेकर दोषी को दंड दिलाने में सहयोग करे।।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.