News Express

         पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक को जनहित/रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान/शाखा पर स्थानान्तरित/नियुक्त किय

स्थानांतरण आदेश
दिनांकः09.02.2024
                 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक को जनहित/रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान/शाखा पर स्थानान्तरित/नियुक्त किया जाता है —
1.निरीक्षक-रामदुलार यादव— थाना को0देहात से अति0निरीक्षक थाना चुनार ।
2.निरीक्षक-राजेश कुमार मिश्र— अति0निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी विन्ध्यधाम सुरक्षा ।
3.निरीक्षक-श्रीकान्त पाण्डेय— प्रभारी विन्ध्यधाम सुरक्षा से अपराध शाखा विवेचना विंग ।
4.निरीक्षक-अरविन्द कुमार चौहान— पुलिस लाइन से अति0निरीक्षक थाना अहरौरा ।
5.निरीक्षक-अशोक सिंह यादव— पुलिस लाइन से अति0निरीक्षक थाना जिगना ।
6.निरीक्षक-वीरेन्द्र सिंह— अति0निरीक्षक थाना को0शहर से अति0निरीक्षक थाना को0देहात ।
7.निरीक्षक-अंजनी कुमार राय— अपराध शाखा विवेचना सेल से अति0निरीक्षक थाना को0शहर ।
8.निरीक्षक-जितेन्द्र कुमार— प्रभारी सीसीटीएनएस सेल से अति0निरीक्षक थाना को0कटरा ।
9.निरीक्षक-राजेश कुमार— अपराध शाखा विवेचना सेल से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा ।
10.निरीक्षक-समर बहादुर सिंह— प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ से प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ के साथ-साथ प्रभारी सीसीटीएनएस सेल ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.