News Express

अज्ञात ओवरलोड वाहन ने रात्रि में तोड़े दर्जनों घरों के बिजली कनेक्शन के तार

अज्ञात ओवरलोड वाहन ने रात्रि में तोड़े दर्जनों घरों के बिजली कनेक्शन के तार

मीरजापुर, विन्ध्याचल: गुरुवार की रात्रि लगभग 1:45 AM (पौने दो बजे) के आसपास अटल चौक से रेहड़ा पुल होते हुए माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात ओवरलोड वाहन जबरन अटल चौक से रेहड़ा पुल तक घुसता चला गया जिससे कि अटल चौक से लेकर रेहड़ा पुल तक दर्जनों घरों के बिजली कनेक्शन के तार तड़तड़ा कर टूटते चले गए... (अज्ञात वाहन भाग निकला) रात्रि में अटल चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा टूटे तारो को देख तत्परता दिखाते हुए अटल चौक से रेहड़ा पुल की तरफ आने जाने वाले वाहनों को रुकवाया गया। विन्ध्याचल विद्युत विभाग उपकेंद्र जेई विनय सिंह बैस को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से उन्होंने पावर हाउस से कालीखोह फीडर शटडाउन करवाया और बिजली कर्मचारियों को भेज कर सड़कों से तारों को हटवाने व राहत कार्य शुरू कराया विद्युत विभाग के बिजली कर्मचारियों द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए सड़कों से तारों को हटाते हुए राहत कार्य शुरू किया। इसके पश्चात सुबह कालीखोह फीडर की बिजली बहाल हुई। इस घटना में कोई भी जान माल की हानि या किसी को करंट आदि लगने की कोई भी घटना नहीं घटित हुई थी हालांकि शार्टसर्किट कई जगह हुआ था। 

विजय चंद्र जयसवाल
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.