News Express

पूर्व प्रधान ने अपना दल कमेराबादी जिला उपाध्यक्ष पर फोन से गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी का लगाया आरोप 

पूर्व प्रधान ने अपना दल कमेराबादी जिला उपाध्यक्ष पर फोन से गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी का लगाया आरोप 


राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य ने थाने  पर लिखित सूचना देकर खटखरिया के प्रधान पति, शिक्षामित्र अपना दल कमेराबादी के जिला अध्यक्ष पर फोन से गाली देने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है।
  खटखरिया निवासी संतोष कुमार मौर्य पूर्व प्रधान हैं। संतोष कुमार ने लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षी  अपना दल कमेराबादी जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव द्वारा 9794315805 मोबाइल नंबर से बुधवार की सुबह मेरे मोबाइल नंबर 9935371184 पर पांच बार फोन किया गया था। उस वक्त संतोष कुमार मौर्य सोया था। उठने के बाद देखा कि उक्त नंबर से पांच बार फोन आया हुआ था। संतोष मौर्य द्वारा उस नंबर पर फोन किया गया तो बृजेश यादव द्वारा भद्दी भद्दी गाली दी गई एवं देख लेने की धमकी दी गई तथा जाम से मारने की भी धमकी दी गई ।उक्त व्यक्ति दबंग एवं सरहंग किस्म का है। बृजेश यादव खटखरिया ग्राम प्रधान का पति है एवं शिक्षामित्र भी है। बृजेश यादव अपना दल कमेरावादी का नेता भी बताया जा रहा है।
इस संबंध में राजगढ़ थाना के उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर पड़ी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.